sanjana porwal

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -09-Mar-2024

 विषय -कहलाते हो महादेव, सृष्टि का आधार हो--

अमृत बांटकर करते विषपान हो
तुम्हारी इच्छा से ही संहार हो
 कहलाते हो महादेव, सृष्टि का आधार हो
जिस भस्म को सब अपवित्र मानते, उसे धारण करते आप हो
भूत पिशाच के स्वामी आप हो
कैलाश पर विराजते 'कैलाश वासी' आप हो
जहां जाने से सब डरते, 'शमशान वासी' आप हो
गंगा को धरती पर अवतरित करने वाले आप हो
शीघ्र प्रसन्न होने वाले 'आशुतोष' आप हो
सबकी मनोकामना पूर्ण करते आप हो
'भोले भंडारी 'आप हो
सब पर कृपा बरसाते ,'कृपा निधान' आप हो

प्रतियोगिता हेतु 
संजना पोरवाल 

   14
7 Comments

Gunjan Kamal

13-Mar-2024 08:48 PM

बहुत खूब

Reply

Mohammed urooj khan

11-Mar-2024 01:20 PM

👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Varsha_Upadhyay

10-Mar-2024 07:32 PM

Nice

Reply